बहादराबाद : (फरमान मलिक) सतर्क ग्रामीणों ने चोरी और लूट की योजना बना रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम बौंगला निवासी डॉ. आकाश चौहान, अंशुल चौहान और सुशांत चौहान ने आरोपी रोबिन कटारिया पुत्र बबलू कटारिया निवासी सहदेवपुर, थाना पथरी को संदिग्ध परिस्थितियों में घेरकर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई।
जांच में सामने आया कि रोबिन किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बहादराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 325/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर चालान किया।