हरिद्वार : (फरमान मलिक) भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद हरिद्वार में 13 अगस्त को रेड अलर्ट और 14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में कहीं-कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश से जनपद की नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि और भूस्खलन का खतरा देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी किया है। इसके तहत हरिद्वार जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने सभी तहसील और सम्बंधित विभागों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यालय/विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और मौसम से संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।