देहरादून : (फरमान मलिक) राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार ने बुधवार देर रात नशे की हालत में राजपुर रोड पर निजी कार दौड़ा दी। आरोप है कि इस दौरान उनकी कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत एसओ को निलंबित कर दिया और जांच के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लोगों ने एसओ को घेर लिया, इस दौरान पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
एसओ की मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। उधर, शैंकी कुमार के निलंबन के बाद उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले कालसी थाने का प्रभार देख रहे थे।