भगवानपुर : (फरमान मलिक) हरियाणा से हरिद्वार आ रहे कुछ कार सवार यात्री गूगल मैप के बताए रास्ते पर भरोसा कर भगवानपुर टोल प्लाज़ा से आगे निकल पड़े। लेकिन यह रास्ता उन्हें सीधे टोल प्लाज़ा और सोलानी नदी के पुल के बीच बने एक कच्चे मार्ग पर ले गया, जहां गाड़ी दलदल में धंस गई और यात्री फंसकर परेशान हो गए।

स्थानीय प्रधान जोनी व अन्य लोगों ने मौके पर पहुँचकर मदद की। ट्रैक्टर मंगवाकर कार को बाहर निकाला गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गूगल मैप पर दिखाई देने वाले कच्चे और अनजान रास्तों पर बिना जानकारी लिए गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/10/Facebook-1151756523522689720P_HD.mp4

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई वाहन इसी तरह कच्चे मार्ग पर फंस चुके हैं। इसलिए बाहर से आने वाले यात्रियों को चाहिए कि ऐसे रास्तों पर जाने से पहले वहां मौजूद लोगों से सही जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी मुसीबत में न फंसें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version