भगवानपुर : (फरमान मलिक) बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने और आम जनमानस को सतर्क करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना भगवानपुर पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ग्राम सिकरोढ़ा में छात्राओं के बीच गोष्ठी / चौपाल का आयोजन किया।
कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया, जिस पर किसी भी साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
पुलिस टीम ने छात्राओं को समझाया कि—
- किसी अनजान व्यक्ति के साथ पर्सनल डाटा शेयर न करें,
- लॉटरी या इनाम के झांसे में न आएं,
- OLX या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना सत्यापन पैसे ट्रांसफर न करें,
- किसी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो को शेयर न करें,
- और खाता संबंधी जानकारी जैसे पैन कार्ड, एटीएम कार्ड या कोड किसी से साझा न करें।
भगवानपुर पुलिस द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में बेहद प्रभावी हैं।