हरिद्वार : (फरमान मलिक) सिडकुल थाना पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश की है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी अभियान के तहत पुलिस ने 32 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए।
थाना सिडकुल पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इनमें से कई मोबाइल बाहरी राज्यों से हरिद्वार में रोजगार के लिए आए सिडकुल क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के हैं, जबकि कुछ स्थानीय नागरिकों के भी हैं।
अपने खोए हुए मोबाइल की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर पुलिस द्वारा फोन लौटाए जाने पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने सिडकुल पुलिस की इस ईमानदार पहल की जमकर सराहना की। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान भी सिडकुल पुलिस ने 70 मोबाइल बरामद कर जनता को लौटाए थे।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है तो उसे तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस चौकी में जमा कराएं।
पुलिस टीम:
- एएसपी निशा यादव (IPS)
- एएसपी जितेंद्र चौधरी (IPS)
- थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
- हे.का. विवेक यादव
- हे.का. 324 देवेंद्र चौधरी
- म.का. 1209 निधि