रुड़की/मंगलौर : (फरमान मलिक) कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी बताकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित सिद्ध गोपाल मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी कि फिरौती न देने पर उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

शिकायत पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि कॉल देहरादून से की गई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी मनीष भाटिया को दबोच लिया।

पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से मंगलौर का रहने वाला है और 2009 में लव मैरिज करने के बाद देहरादून में बस गया था। वर्ष 2021 से वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने पुराने परिचित व जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल से फिरौती की योजना बनाई।

इसके लिए आरोपी ने 2018 में एक ग्राहक की आईडी से एक्टिवेट कराए गए पुराने नोकिया मोबाइल और सिम का इस्तेमाल किया। आरोपी ने पीड़ित को कॉल कर खुद को बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी बताते हुए रकम मांगी और धमकी दी। बाद में आरोपी ने सबूत छिपाने के लिए मोबाइल फोन को मंगलौर-रुड़की मार्ग किनारे फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला, कोतवाली नगर देहरादून का चालान कर दिया गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version