देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अतिवृष्टि से प्रभावित मालदेवता एवं केसरवाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हुआ है।

उन्होंने अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोलने, पेयजल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने और प्रभावित नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version