हरिद्वार : (फरमान मलिक) स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी के निर्देशन में आज स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है।

यह अभियान 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जनपद में चलेगा। स्वच्छता सफाई अभियान की सफलता के लिए जिला अधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी दी है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखना है। इसके तहत जनपद के विभिन्न घाटों से लेकर सार्वजनिक स्थलों एवं ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिलास्तरीय अधिकारी खुद सफाई अभियान में शामिल हुए हैं।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम वाल्मीकि चौक से हरकी पौड़ी तक, शंकराचार्य चौक से सिंहद्वार तक, ओम पुल घाट, बैरागी कैंप, रोड़ीबेलवाला मैदान, दुधाधारी फ्लाई ओवर भूपतवाला, पंतद्वीप घाट, चंडी घाट, वाल्मीकि घाट रुड़की सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version