पिरान कलियर : (फरमान मलिक) NCEB Computer Education Institute ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक प्रेरणादायक पहल शुरू की है। अब 10वीं और 12वीं कक्षा के रिज़ल्ट के आधार पर कंप्यूटर शिक्षा की फीस तय होगी। इस योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों को 100% तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

संस्थान के चेयरमैन जावेद अंसारी ने बताया कि 96% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को पूरी तरह से फ्री कोर्स (100% स्कॉलरशिप) मिलेगा। वहीं अन्य छात्रों को भी उनके अंकों के अनुसार विशेष छूट दी जाएगी।

(स्कॉलरशिप चार्ट (Result Based)

96% – 100% – 100% Scholarship
90% – 95% – 50% Scholarship
80% – 89% – 30% Scholarship
70% – 79% – 20% Scholarship
60% – 69% – 10% Scholarship
50% – 59% – 5% Scholarship
50% से कम – कोई स्कॉलरशिप नहीं

चेयरमैन जावेद अंसारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की मेहनत और लगन को सम्मान देना है, ताकि हर बच्चे को डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके।

चेयरमैन जावेद अंसारी ने आगे बताया कि कंप्यूटर शिक्षा आज केवल पढ़ाई का हिस्सा नहीं, बल्कि भविष्य की आवश्यकता बन चुकी है। इस पहल से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरी और निजी सेक्टर में रोजगार पाने में मदद मिलेगी।

एडमिशन ओपन
इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट के साथ तुरंत NCEB Computer Education Institute, पिरान कलियर में संपर्क करें और इस विशेष स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाएँ।
पता : निकट इण्डियन गैस एजेंसी राहमतपुर रोड़, पिरान कलियर
मोबाइल: 9870687008, 8958319786

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version