झबरेड़ा : (फरमान मलिक) थाना झबरेड़ा क्षेत्र में गाली-गलौच कर जान से मारने की नीयत से फावड़ा और लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना झबरेड़ा पर तमरेज पुत्र इरफान निवासी ग्राम लाठर देवा शेख द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि अभियुक्त तस्लीम पुत्र नाजिम, नसीम पुत्र यासीन, हुसैन पुत्र नसीम, अली पुत्र नसीम, फारनिस पुत्र नाजिम एवं हसीन पुत्र नाजिम, सभी निवासी ग्राम लाठर देवा शेख, थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार ने उसके भाई जावेद और भतीजे जुनैद के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से फावड़े और डंडों से हमला किया। इस संबंध में थाना झबरेड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली, जिसके आधार पर बिजली घर के पास मुर्गी फार्म की ओर जाने वाले तिराहे से अभियुक्त हुसैन पुत्र नसीम निवासी ग्राम लाठर देवा शेख को घटना में प्रयुक्त डंडे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर चालान कर दिया गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा लगातार जारी हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version