- “पिरान कलियर जैसे क्षेत्र में नई मेडिकल सुविधाओं का उपलब्ध होना जनता के लिए राहत की बात : समाजसेवी गोल्डन भाई
पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदफ मेडिकल स्टोर की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ इमाम साहब रोड पर किया गया।
समाजसेवी “गोल्डन भाई” ने कहा कि पिरान कलियर जैसे क्षेत्र में नई मेडिकल सुविधाओं का उपलब्ध होना जनता के लिए राहत की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्टोर आम जनता को समय पर और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएगा।
लोगों ने सदफ मेडिकल स्टोर के विस्तार पर प्रसन्नता जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अतीक अहमद, समाजसेवी गोल्डन भाई, डॉक्टर रिजवान अली और डॉक्टर मुनव्वर अली, सभासद अमजद मलिक, इंतजार अली, सभासद शहजाद अली, सलीम अहमद, डॉक्टर फैसल, ग़य्यूर अली, एहसान अली और डॉक्टर यूनुस समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।