लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि मात्र 9 वर्ष की होनहार बालिका अनिष्का शर्मा ने ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता खेलो स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।

अनिष्का शर्मा, सुपुत्री संदीप शर्मा, निवासी ग्राम बहादुरपुर-जट, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय युवा समिति लक्सर के अध्यक्ष अभिषेक चौहान द्वारा अनिष्का शर्मा को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने अनिष्का को सप्रेम भेंट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसी प्रतिभाएं देश का भविष्य होती हैं।

कार्यक्रम में परासी नामदेव, दीपक कुमार, आग्रह नामदेव, देवांश चौधरी सहित सुभाषगढ़ क्षेत्र के कई सम्मानित बुजुर्गजन एवं युवा साथी उपस्थित रहे। सभी ने अनिष्का शर्मा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत कर नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version