पिरान कलियर/धनौरी : (फरमान मलिक) हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और भारतीय जागरूकता समिति के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कानून, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के प्रति जानकारी दी गई।
राज्य परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। इससे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी होती है। यातायात पुलिस निरीक्षक संदीप नेगी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को कानून के प्रति जागरूक करें, क्योंकि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है।
पिरान कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने छात्राओं को सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने की सलाह दी और कहा कि किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है।
भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मिगलानी ने सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के खतरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मौज-मस्ती और अपराध के बीच बहुत बारीक अंतर होता है, इसलिए युवाओं को संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए।
भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ. अंकित सैनी ने युवाओं से कानून का सम्मान करने और इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अजयवीर सिंह पुंडीर ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की स्थिति में कानून की सहायता लेनी चाहिए, लेकिन झूठी शिकायत करना भी गलत है और इससे कानून की गंभीरता कम होती है।
कार्यक्रम को एडवोकेट रमन सैनी, यातायात उप निरीक्षक राकेश थपलियाल और रमेश चंद्र पंत ने भी संबोधित किया। संचालन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. जयदेव कुमार, डॉ. सुरभि सागर, डॉ. स्वाति, डॉ. रिमझिम पुंडीर, अमित कुमार और अंकेश चौहान सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।