पिरान कलियर : (फरमान मलिक) सालाना उर्स/मेले की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कलियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचते हुए उनके पास से करीब 6 लाख रुपये कीमत की 129 ग्राम स्मैक बरामद की।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कलियर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कावड़ पटरी से कलियर की ओर आ रहे दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम इमरान खान और तस्लीम, निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) बताया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कप्तान डोभाल ने साफ किया कि जिले में किसी भी प्रकार का नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जायरीनों और स्थानीय लोगों से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस टीम में शामिल:
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह, कांस्टेबल परवेज अली, प्रकाश मनराल, सुनील चौहान, भादुराम और राजेंद्र सिंह।

सीआईयू टीम से उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल चमन, मनमोहन भंडारी, अश्वनी यादव, अजय काला और महिपाल।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version