रुड़की/पिरान कलियर : (फरमान मलिक) एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इंटेलिजेंस टीम व कलियर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सालाना उर्स मेले के दौरान दरगाह के पास घूम रहे 13 संदिग्धों को पकड़ा गया। जांच में पता चला कि इनमें से दो बांग्लादेशी नागरिक भगवा भेष बनाकर ‘मोहन’ और ‘शंकर’ के नाम से घूम रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद उज्जल (31) और मोहम्मद यूसुफ उर्फ इसुफ (55) बांग्लादेश निवासी हैं। इनमें से उज्जल पहले भी वर्ष 2020 में अवैध प्रवेश करने के जुर्म में जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत यह कार्रवाई की गई है। अन्य 11 ढोंगी बाबाओं पर भी BNSS की धारा 172(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार संदिग्ध
पकड़े गए 13 लोगों में बांग्लादेश के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं।

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक बबलू चौहान, हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, रविन्द्र बालियान, जमशेद अली, कांस्टेबल प्रकाश मनराल, जितेन्द्र सिंह और चालक नीरज राणा सहित इंटेलिजेंस विभाग की टीम शामिल रही।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version