लक्सर : (फरमान मलिक) एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने गंगदासपुर निवासी एक युवक को अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गौरव (उम्र 20 वर्ष), पुत्र वीर सिंह, ग्राम गंगदासपुर, थाना कोतवाली लक्सर, लोगों में रौब झाड़ने के लिए तमंचा रखता था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी का एक वीडियो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अवैध तमंचे से फायरिंग करता दिखाई दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 847/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 नीरज रावत, का0 प्रदीप कन्नोजिया, का0 अनिल वर्मा शामिल रहे।