बागेश्वर : (फरमान मलिक) जिले के कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा विधायक सुरेश गारिया की सुरक्षा में तैनात गनर अचानक नाले के तेज बहाव में फिसल गया।
जानकारी के अनुसार विधायक गारिया प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनका गनर फिसलकर बहाव में जा गिरा। मौके पर मौजूद SDRF टीम ने तत्काल साहस दिखाते हुए तेज धारा में कूदकर गनर को बाहर निकाला। गनर को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई।
विधायक सुरेश गारिया ने SDRF की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि उनकी बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य और तेज करने के निर्देश दिए।
इधर, लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से क्षेत्र में कई सड़कें अवरुद्ध हैं और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन राहत सामग्री पहुंचाने और बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।


