रुड़की : (फरमान मलिक) रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने पोस्टमैन डे पर सिविल लाइन्स स्थित मुख्य डाकघर में 30 से अधिक पोस्टमैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अजय भार्गव और डॉ. रमा भार्गव ने कहा कि पोस्टमैन सदैव विश्वास, सेवा और जुड़ाव के संदेशवाहक रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष रो. दीप्ति कर्माकर ने बताया कि डिजिटल युग में भी डाक सेवा ने तकनीकी विकास के साथ अपनी अहमियत बनाए रखी है। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो. वैभव सिंह और अन्य सदस्यों ने पोस्टमैन के समर्पण को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में पोस्टमैन सौरभ ने रोटरी पर अपनी स्वरचित कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। अंत में क्लब सचिव रो. अरुणिमा सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए पोस्टमास्टर को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर रो संजय कालरा, रो प्रदीप वधावन, रो सौमेन कर्माकर, रो वर्णित अग्रवाल, तरु गोयल, सीमा वधावन, अशोक अग्रवाल एवं अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।