देहरादून : (फरमान मलिक) निर्माणाधीन मकान की देखरेख कर रहे केयर टेकर की हत्या 650 रुपये और मोबाइल फोन लूटने के लालच में कर दी गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक तोफीक अहमद निर्माणाधीन मकान में केयर टेकर का काम करता था। बीते दिनों उसका शव मकान के एक कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला था। शव पर सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान थे।

जांच में पता चला कि जब आरोपी उसके पैसे और मोबाइल चोरी कर रहे थे, तभी केयर टेकर की नींद खुल गई। जागने पर आरोपियों ने उसके सिर व शरीर पर वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के बेटे ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी प्रवीण रावत और पवन कुमार को राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version