पिरान कलियर : (फरमान मलिक) श्रावण मास की पवित्रता और शिवभक्ति की भावना के बीच पिरान कलियर क्षेत्र में शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के सक्रिय प्रधान इंतजार अली ने बेडपुर चौक पर कांवड़ यात्रियों को फल और शीतल जल वितरित कर सेवा धर्म निभाया।

इस सेवा कार्य में सुराज सेवा दल ने भरपूर सहयोग दिया। कड़ी धूप और उमस के बीच शिवभक्तों को यह सेवा एक संजीवनी जैसी लगी। प्रधान इंतजार अली ने कहा कि “शिवभक्तों की सेवा कर आत्मिक संतोष मिलता है और यह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी है।”

सेवा शिविर की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का भी सहयोग उमड़ पड़ा। पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे सभी ने मिलकर शिवभक्तों की सेवा की। फल, जूस, पानी और विश्राम स्थल की व्यवस्था ने कांवड़ियों की थकान को कुछ हद तक कम किया।

कांवड़ियों ने भी प्रधान और सेवा दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस तरह की सेवा यात्रा को और भी यादगार बना देती है।”

प्रधान इंतजार अली ने उत्तराखंड पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की और कहा कि “हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस जिस निष्ठा से तैनात है, वह प्रशंसनीय है।”

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version