पिरान कलियर : (फरमान मलिक) श्रावण मास में हरिद्वार आकर गंगाजल लेने वाले एक कांवड़िए का शव रविवार देर रात आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान पंजाब निवासी युवक के रूप में हुई है, जो हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर आया हुआ था।

घटना इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र की है, जहां देर रात स्थानीय निवासियों ने आम के बाग में एक युवक को पेड़ से लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी के अनुसार, “मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।”

परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version