हरिद्वार : (फरमान मलिक) मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 5 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए 5 अगस्त को जनपद हरिद्वार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी, अर्ध-सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित सुधार परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी।
आदेश के अनुसार यह फैसला 5 अगस्त 2025 के लिए मान्य होगा और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।