पिरान कलियर : (फरमान मलिक) उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” मिशन को धरातल पर उतारने के लिए पिरान कलियर थाना पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। 3 अगस्त को कलियर, धनौरी, ईमलीखेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में “ऑपरेशन नई किरण” के अंतर्गत मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक चौकी धनौरी में आयोजित की गई।

बैठक में थानाध्यक्ष पिरान कलियर ने मेडिकल स्टोर मालिकों को निर्देश दिए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाओं और इंजेक्शन की बिक्री दंडनीय अपराध है। उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों को CCTV कैमरे लगाने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया।

पुलिस ने ड्रग्स के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी और मेडिकल संचालकों से समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर इंतजार प्रधान ने पिरान कलियर पुलिस के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ड्रग्स के खिलाफ समाज और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ही कामयाबी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस की जितनी सराहना की जाए, कम है। जनपद को शून्य क्राइम जोन बनाने की दिशा में पुलिस की कार्यशैली प्रशंसनीय है।

“ड्रग्स के खिलाफ समाज और पुलिस की साझेदारी ही बनेगी जीत की कुंजी – इंतजार प्रधान”

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार की प्रशंसा करते हुए इंतजार प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी, देह व्यापार और सट्टा जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया गया है। समाजहित में चलाए जा रहे इस अभियान को स्थानीय लोगों और मेडिकल स्टोर संचालकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।

पुलिस की यह सक्रियता क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version