हरिद्वार : (फरमान मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान जॉनी पुत्र विजयपाल, निवासी चंद्रपुर, थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (हाल पता: सूर्य नगर कॉलोनी, रोशनाबाद, कोतवाली सिडकुल, हरिद्वार) को IMC चौक के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध चाकू और 12 संदिग्ध एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 386/2025, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ में जॉनी ने खुलासा किया कि वह ठगी गैंग का हिस्सा है और सीधे-सादे लोगों को निशाना बनाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करता था। बरामद एटीएम कार्ड्स की जानकारी के लिए पुलिस बैंकों से संपर्क कर रही है, और मामले की जांच जारी है।
बरामदगी:
- 01 अवैध चाकू
- 12 संदिग्ध एटीएम कार्ड
हरिद्वार पुलिस का यह एक्शन अपराध और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।