हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान 28 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें जल भराव, पेयजल, अतिक्रमण, विद्युत, सड़क और राशन कार्ड जैसे मुद्दे शामिल थे। डीएम ने मौके पर 15 शिकायतों का निपटारा किया, बाकी को संबंधित विभागों को सौंपा गया।

प्रमुख शिकायतें:
- अंकुर मल्होत्रा ने शिवालिक नगर में अवैध खोखा/पटरी हटाने की मांग की।
- संदीप कुमार ने इकबालपुर गन्ना मिल का बकाया भुगतान और ज्वालापुर में राशन कार्ड में पुत्र का नाम जोड़ने की अपील की।
- रामलाल ने पट्टे की भूमि छुड़ाने और ज्ञानचंद ने खानपुर ब्रह्मपुर में भ्रष्टाचार की शिकायत की।
- रूपा गुप्ता ने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और किसान यूनियन ने इब्राहिमपुर स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत की मांग की।
सीएम हेल्पलाइन पर सख्ती:
डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और लापरवाह सहायक विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के त्वरित समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यूसीसी और कांवड़ मेला व्यवस्था:
डीएम ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने और जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा में सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सक्रिय रहने को कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Share this



