देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश की आज़ादी एवं माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश के धराली और अन्य क्षेत्रों में आई आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।

अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिनका सकारात्मक असर उत्तराखंड के विकास पर भी दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य तेज़ी से हो रहे हैं। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है और आगामी 25 वर्षों की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनभागीदारी से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाया जाएगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version