रुड़की : (फरमान मलिक) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आज ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जनपद के प्रत्येक विकासखंड से चयनित 5-5 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए बुलायी गई थी। बैठक में सभी विकासखंडों के माननीय प्रधानों ने भाग लिया।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ने जानकारी दी कि सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायतों और स्वयं सहायता समूहों का चयन और उनके साथ बैठकें पूरी हो चुकी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक की गई कार्यवाही को संतोषजनक बताया और निर्देश दिए कि इस कार्य की शुरुआत 15 अगस्त से की जाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग के टाइड फंड का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रधानों से अपील की कि वे अपने गाँवों को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विकासखंड के सभी कर्मचारी इस कार्य में पूरा सहयोग देंगे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छता के कार्य में समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही, प्रत्येक परिवार से यूजर चार्ज तय कर उसे एकत्रित करने का दायित्व प्रधानों को सौंपा गया।

इस बैठक में उपस्थित अधिकारी:

  • परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी
  • जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश
  • सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल
  • एएमए जिला पंचायत
  • सभी खंड विकास अधिकारी
  • सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक
  • सभी एडीओ पंचायत
Share this

Comments are closed.

Exit mobile version