पिरान कलियर : (फरमान मलिक) उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम गुरुवार को पिरान कलियर पहुंचीं, जहां उन्होंने सूफी संत हज़रत साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश और प्रदेश में अमन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआ की।

दरगाह परिसर में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड राज्य हज समिति के पूर्व सदस्य अकरम साबरी ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद फरजाना बेगम ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दरगाह में चादर पेश की। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल आध्यात्मिक और सूफियाना रंग में डूबा रहा।
चादरपोशी के बाद फरजाना बेगम अकरम साबरी के निवास स्थान पहुंचीं, जहां उनके परिवारजनों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें दरगाह साबिर पाक की एक खूबसूरत तस्वीर स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की गई, जिसे पाकर वे भावविभोर हो उठीं।

निरीक्षण में दिखाई नाराज़गी, सफाई को बताया ईमान का हिस्सा
अपने दौरे के दौरान उपाध्यक्ष ने अस्पताल परिसर और दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जगह-जगह फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार विभागों को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “जहां इबादत होती है, वहां सफाई सबसे ज़रूरी है। साफ-सफाई आधा ईमान है, इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”
हर अल्पसंख्यक पीड़ित की आवाज़ बनेगा आयोग
फरजाना बेगम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग का मकसद केवल कागज़ी नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनना और समाधान दिलाना है। उन्होंने कहा, “अगर कोई भी अल्पसंख्यक भाई-बहन किसी भी तरह की पीड़ा या अन्याय का शिकार है, तो आयोग उसके साथ खड़ा रहेगा और न्याय दिलाकर ही चैन लेगा। यह मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित:
कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नफीस अहमद, आयोग के सचिव जे. एस. रावत, समाजसेविका शमा मलिक, डॉ. शहजाद अली (सभासद), अनवार अहमद (खादिम), निसार हुसैन सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share this



