जम्मू – कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले की जांच के लिए NIA श्रीनगर पहुंची चुकी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती घायलों से भी NIA की टीम मिलेगी।

पहलगाम में आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है. जांच के लिए हेलिकॉप्टर से अधिकारी पहलगाम पहुंचे हैं. बैसरन घाटी में दूसरे दिन फिर तलाशी अभियान शुरू हो गया है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लश्कर TRF कमांडर सैफुल्लाह ने इस हमले की साजिश रची. रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिल हैं. कुल 6 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया.