देहरादून : (फरजाना खातून) मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज मंगलवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

यहां कुछ स्थानों पर बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 मई तक प्रदेशभर में मौसम की यही स्थिति रहेगी।

Share this

