लक्सर : (फरजाना खातून) निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले एक शातिर चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त तार को गलाकर, तांबा बेचने के फिराक में था। पुलिस न अभियुक्त के कब्जे से 02 बंडल साबूत व 02 बंडल गले हुये तार बरामद किए है।

पुलिस के अनुसार नौशाद पुत्र लियाकत अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान से 18 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 बण्डल फिटिंग तार ग्रीस व कोस्टा कम्पनी चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी जिसके सम्बन्ध में थाने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।

क्षेत्र में हो रही विधुत तार चोरी की घटनाओं का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं के अनावरण हेतु कोतवाली लक्सर को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा मोटर चोरियों /विधुत तार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिन/रात चैकिग हेतु थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो को अलग –अलग क्षेत्र में नियमित रुप से रवाना किया गया ।
गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व मैनुअली व तकनिकी सहायता लेकर अभियुक्त की धरपकड हेतु क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी गयी जिसके परिणाम स्वरुप 20 मई की रात्रि मे अभियुक्त को 02 बंडल साबूत व 02 बंडल गले हुये तार व अवैध चाकू के साथ पकड लिया ।

पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ में निर्माणाधीन मकान से तार चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । अवैध चाकू के सम्बन्ध मे बताया कि उक्त चाकु व अपनी सुरक्षा व लोगों को डराने धमकाने के लिये चाकू अपने पास रखता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त : शेर आलम उर्फ बुद्दु पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम में उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी -कोतवाली लक्सर, कानि0 अरविन्द चौहान-कोतवाली लक्सर, हो0गा0 दिनेश कुमार-कोतवाली लक्सर शामिल रहे।