पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना पिरान कलियर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर रात एक महिला ने डायल 112 पर सूचना दी कि ग्राम सोहलपुर के पास स्थित एक स्कूल में उसके साथ पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और पीड़िता को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल, रुड़की में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की और ताबड़तोड़ दबिशें दीं। महज़ छह घंटे में चार आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में —
- अनीश अहमद (31 वर्ष, निवासी इनायतपुर, भगवानपुर)
- हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू (25 वर्ष, निवासी हद्दीपुर, पिरान कलियर)
- रजत (30 वर्ष, निवासी सोहलपुर, पिरान कलियर)
- नीरज (48 वर्ष, निवासी सोहलपुर, पिरान कलियर) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सहित उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उमेश कुमार, विशाखा असवाल, पुष्कर सिंह चौहान, राम अवतार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।