रुड़की : (फरमान मलिक) गंगनहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एक निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है, जिसने अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी को अपना जरिया बना लिया था।
17 जुलाई को शेखपुरी निवासी अतुल वर्मा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर बिजली के तार चोरी कर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
जांच में जुटी पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए इलाके में सक्रिय मुखबिरों को भी लगाया। 18 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर, निवासी भारत नगर, त्यागी वाली गली, थाना सिविल लाइन रुड़की को पनियाला लाठरदेवा तिराहे से गिरफ्तार किया।
उसके पास से चोरी किया गया बिजली का तार बरामद हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि नाजिम के साथ उसका साथी सैफ अली उर्फ छोटा, उसी मोहल्ले का निवासी, भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। नशे की लत से जुड़ा यह मामला एक बार फिर यह बताता है कि नशा कैसे युवाओं को अपराध की ओर धकेल देता है।


