पिरान कलियर: (फरमान मलिक) साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स के लिए बरेली शरीफ से झंडा मुबारक बुधवार को पिरान कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव पहुंचा।

जहां रहमतपुर ग्रामवासियों सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने जायरीनों के जत्थे का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। अकीदतमंदों ने इस मौके पर फूल मालाओं के साथ साबरी झंडे में शामिल लोगो का इस्तकबाल किया और शरबत वितरित किया।

आपको बता दे सालाना उर्स से पहले हर साल बरेली शरीफ से झंडा लेकर पैदल जायरीनों का जत्था सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पिरान कलियर पहुंचता है।

इस मौके पर प्रधानपति नसीम अहमद, असलम साबरी, फरीद, नोमी मियां, साहिल, सलमान, अमजद, शेरखान, आरिफ सहित सैकड़ों अकिदतमंद शामिल रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version