लक्सर : (फरमान मलिक) कॉलेज से घर लौट रहे एक शिक्षक पर कॉलेज के ही दो छात्रों ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। आरोप है कि देरी से कॉलेज आने पर शिक्षक द्वारा टोके जाने से छात्र नाराज थे। पुलिस ने आरोपी छात्र उवेश, रक्षित, साहिल अंसारी और गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के बाबरी निवासी शिक्षक आकाश कुमार ने बताया कि वह लक्सर क्षेत्र के एक निजी इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं और वर्तमान में सुल्तानपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं। 12 जुलाई को कॉलेज की छुट्टी के बाद वह अपने सहकर्मी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान छात्र रक्षित ने अपने साथियों को फोन कर उनकी लोकेशन दी।

आरोप है कि साहिल अंसारी और गौरव ने उनकी बाइक रोक ली, जबकि पीछे से दूसरी बाइक पर उवेश, रक्षित और एक अज्ञात युवक आ गए। इसके बाद सभी ने मिलकर शिक्षक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आकाश का कहना है कि आरोपी उवेश रोजाना कॉलेज देरी से आता था और इसके लिए टोके जाने से नाराज था। इसी रंजिश में उसने योजना बनाकर हमला कराया।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version