बहादराबाद : (फरमान मलिक) आजकल युवाओं में बाइक पर स्टंट और ओवर स्पीडिंग का शौक तेजी से बढ़ रहा है. उन्हें लगता है कि यह बस मौज-मस्ती है, लेकिन वे भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनकी और दूसरों की जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

इसी लापरवाही का एक मामला हरिद्वार के बहादराबाद में सामने आया, जहां एक युवक को बाइक स्टंट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देखिए वायरल वीडियो..

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/05/Uttarakhand-Police-हरिद्वार-में-स्टंट-बाइकिंग-कर-उसके-वीडियो-Instagram-पर-अप.mp4

आपको बता दे युवक अपनी मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर स्टंट की वीडियो इंस्टाग्राम पर करता अपलोड था । बहादराबाद पुलिस ने बाइक को सीज कर स्टंटबाज़ी की सभी वीडियो डिलीट करायी और युवक द्वारा सार्वजनिक रूप से माँगी माफ़ी व भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने को कहा।

हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है फोलोवर बढ़ाने की होड़ में नए नए तरीक़े अपना रहे लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version