पिरान कलियर : (फरमान मलिक) हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की ओर से वार्ड नंबर 1 में सभासद अमजद अली के आवास पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 202 लोगों ने आंखों की जांच, दवाइयों और चश्मों की मुफ्त सुविधा का लाभ उठाया।

शिविर में मौजूद डॉक्टरों की टीम में डॉ. मनदीप, स्टाफ एसीम, डॉ. चौधरी रवीन्द्र सिंह और अभिषेक ने विशेष रूप से सेवाएं दीं। जांच के दौरान 15 मरीज ऐसे पाए गए जिन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता थी। उन्हें हंस फाउंडेशन की एम्बुलेंस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा।

सभासद अमजद अली ने हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की समर्पित टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत लाभकारी हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version