हरिद्वार : (फरमान मलिक) सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में चार युवकों को उस समय मुसीबत झेलनी पड़ी, जब उन्होंने पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर के साथ रील बनाकर उसे जटवाड़ा पुल पर शूट कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस की नजर में आते ही कार्रवाई शुरू हुई और चारों युवक थाने पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक पिस्टलनुमा वस्तु के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और चार युवकों — वंश भारद्वाज पुत्र मुसाफिर निवासी जमालपुर कनखल, लक्की वर्मा पुत्र कन्हैया, साहिल पुत्र संजय निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर और एक नाबालिग — को पहचान कर थाने बुला लिया।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे यह रील केवल अधिक लाइक और शेयर पाने के लिए बना रहे थे और उनके पास जो वस्तु थी वह असली पिस्टल नहीं, बल्कि पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर थी। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया।
पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने युवाओं से सोशल मीडिया के प्रति जिम्मेदारी से व्यवहार करने की अपील की है।


