हरिद्वार : (फरमान मलिक) कांवड़ मेला–2025 के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगामी 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के समस्त सरकारी/गैर-सरकारी विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक, तकनीकी शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान आम दिनों की तुलना में भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं, जिससे यातायात मार्गों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और अव्यवस्था से बचाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिया है कि इस अवधि में छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं ताकि पढ़ाई बाधित न हो।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी संबंधित अधिकारियों व संस्थानों को इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version