देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं देहरादून में अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी की संभावना है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 2 दिन राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है. लिहाजा प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. स्नोफॉल से राज्य के पर्यटन कारोबार को मदद मिलेगी.

शुक्रवार को देहरादून समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठिठुरन बढ़ गई है. डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार को भी उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर आज 28 दिसंबर को गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और अन्य जिलों के 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले स्थान में कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पर कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. शेष जिलों में कहीं-कहीं शीत के आसार हैं.