देहरादून : (फरमान मलिक) छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी, उसके अध्यक्ष शरद गुप्ता और हरिद्वार समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल ईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि 2011-12 से 2016-17 के बीच एससी-एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी दाखिले कर लगभग एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि हड़पी गई।

जांच में पता चला कि वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी के अधीन संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रुड़की और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की में इस घोटाले को अंजाम दिया गया।

इस दौरान सोसाइटी ने सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से छात्रवृत्ति राशि को अपने पास रख लिया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

ईडी ने मार्च 2024 में सोसाइटी की संपत्तियां कुर्क की थीं। यह घोटाला वर्ष 2014 में सामने आया था, जिसके बाद 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू हुई। इससे पहले ईडी कई अन्य अधिकारियों और संस्थानों पर भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version