लक्सर : (फरमान मलिक) बस अड्डे के पीछे बसेड़ी बाईपास रोड पर शनिवार सुबह गन्ने के खेत में पानी में तैरता हुआ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिलशाद पुत्र दिला, निवासी बसेड़ी गांव के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिलशाद शुक्रवार रात किसी काम से घर से निकला था और सुबह तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह खेत में शव मिलने की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मेन बाजार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार के अनुसार, आसपास के लोगों से पूछताछ और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version