अल्मोड़ा : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पंचायत चुनावों के दौरान एक नया इतिहास रच गया। चौखुटिया ब्लॉक के कोटुड़ा टेड़ागांव क्षेत्र से 21 वर्षीय छात्रा निकिता ने बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) का चुनाव जीतकर प्रदेश की सबसे युवा बीडीसी प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल किया।
यह चुनाव 31 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुआ, जिसमें निकिता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा को महज 41 वोटों के अंतर से हराया। निकिता को कुल 456 मत प्राप्त हुए, जबकि निशा को 415 मत मिले। 14 मत रद्द घोषित किए गए।
निकिता की यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने न तो किसी राजनीतिक दल का समर्थन लिया और न ही कोई बड़ा प्रचार अभियान चलाया। युवावस्था, सादगी और जनसंपर्क के बल पर उन्होंने जीत हासिल की, जिससे क्षेत्र में युवाओं में खासा उत्साह है।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि निकिता अपने कार्यकाल में युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्रीय विकास के लिए नए प्रयास करेंगी।
निकिता की यह सफलता न सिर्फ महिला सशक्तिकरण बल्कि ग्रामीण नेतृत्व में युवाओं की संभावनाओं को भी रेखांकित करती है।


