रुड़की : (फरमान मलिक) सुभाष नगर क्षेत्र में बच्चों की मामूली लड़ाई एक दिल दहला देने वाली वारदात में तब्दील हो गई। विवाद के बाद गुस्से में आए एक पिता ने पड़ोसी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य नामजद अभियुक्त अभी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, नैतिक महेश्वरी पुत्र अजय महेश्वरी निवासी सुभाष नगर, रावत टेंट वाली गली ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी अमित शर्मा पुत्र विष्णु दत्त शर्मा, उसकी पत्नी और पुत्र हनी शर्मा ने पहले उनके परिवार से गाली-गलौच की और जब उनके पिता अजय महेश्वरी ने इसका विरोध किया तो अमित शर्मा ने उनका गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करवाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले और आरोपी को गणेशपुर की ओर भागते वक्त गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी अमित शर्मा का चालान कर जेल भेज दिया गया है। मामले में नामजद अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version