हरिद्वार : (फरमान मलिक) हरिद्वार नगर क्षेत्र और हरकी पौड़ी इलाके में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मंगलवार को सीसीआर हरकी पौड़ी से लेकर मनसा देवी उड़ान खटोला तक स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण और अस्थायी दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम और पुलिस को दिए गए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मनसा देवी मंदिर जाने वाले सभी सीढ़ी मार्गों को अस्थायी रूप से बंद करने का भी निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा हरकी पौड़ी के पास स्थित सुभाष घाट और नाई सोता घाट पर अवैध रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को हटाने और क्षेत्र में संचालित अवैध दुकानों को तत्काल चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए गए। अपर रोड से लेकर उड़ान खटोला तक लगाए गए त्रिपाल को भी हटाने की बात कही गई है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को झूलते हुए विद्युत तारों को तत्काल दुरुस्त करने, भूमि अभिलेखों की जांच करने और व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के आदेश भी दिए गए।

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह, और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version