लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर के बसेड़ा गाँव में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक के पास स्थित एक कुएं में अज्ञात शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस ने SDRF को मौके पर बुलाया।
SDRF की टीम रात करीब 9:50 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई और पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से शव को सुरक्षित बाहर निकाला और सिविल पुलिस को सौंप दिया।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव किसका है, और कुएं में कैसे पहुंचा—इसकी जानकारी के लिए छानबीन की जा रही है।