हरिद्वार : (फरमान मलिक) सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में करीब 40 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन ने पूर्व यूनिट हेड समेत तीन कर्मचारियों पर बायो मेडिकल उपकरणों की चोरी, मरीजों से कैश लेकर गबन और दस्तावेजों में धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर जगदम्बा प्रसाद जुयाल की तहरीर पर विकास सेठ (दिल्ली), रवि चौधरी (बिजनौर) और श्याम पाल (ग्वालियर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि यूनिट हेड रहते हुए विकास सेठ ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अस्पताल के महंगे उपकरण गायब किए और आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से कैश वसूली की। बायोमेडिकल इंजीनियर रिहाना खातून ने भी उपकरण चोरी और दबाव में फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version