देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने रविवार, 3 अगस्त 2025 को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 30 जुलाई 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
इस भर्ती के तहत जिला पुलिस (पुरुष) व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) ग्रुप ‘C’ पदों की 2000 रिक्तियों को भरा जाना है। केवल वही उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) को सफलतापूर्वक पास किया है।
परीक्षा विवरण:
- परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (रविवार)
- समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
- परीक्षा केंद्र: पूरे राज्य में 17 केंद्रों पर एक साथ परीक्षा
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर स्क्रॉल करें और “Admit Card & Links” सेक्शन में जाएं।
- “आरक्षी पुलिस (पुरुष) के लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रवेश पत्र” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
⚠️ जरूरी सूचना:
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है।


