देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंत्योदय गैस रिफिल योजना सहित राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता और सख्ती लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले डीलरों और अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही फर्जी राशनकार्ड की पहचान कर ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ई-पूर्वी पोर्टल पर डेटा की नियमित निगरानी हो और सभी जिलों में सत्यापन अभियान तेज किया जाए। राशन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया आधार प्रमाणीकरण और डिजिटल निगरानी से की जाए, ताकि अपात्र लोगों को योजना का लाभ न मिले।
उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए रियल टाइम डेटा एंट्री, गोदामों की निगरानी, समय से खाद्यान्न आपूर्ति और आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को समय से राशन व गैस रिफिल का लाभ मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जहां-जहां अनियमितताएं सामने आ रही हैं, वहां के ज़िम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए और रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए।


